भूमि विवाद में घर पर चढ़कर जानलेवा हमला, पति-पत्नी व बच्ची घायल, सदर अस्पताल रेफर
हमलावरों पर एफआईआर व गिरफ्तारी की मांग
-भूमि विवाद में घर पर चढ़कर जानलेवा हमला, पति-पत्नी व बच्ची घायल, सदर अस्पताल रेफर
-हमलावरों पर एफआईआर व गिरफ्तारी की मांग
— पीड़ित शिव बालक केशरी
-अंचल व थाना भूमाफ़िया को दे रहे संरक्षण, आंदोलन की चेतावनी— भाकपा माले
ताजपुर/समस्तीपुर।संवाददाता।
भूमि विवाद को लेकर रविवार की शाम ताजपुर के पुरानी बाजार में एक परिवार पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्थानीय निवासी प्रदीप साह ने अपने परिवार के साथ मिलकर शिव बालक केशरी के घर पर चढ़कर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। घटना में शिव बालक केशरी, उनकी पत्नी निर्मला केशरी तथा दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हमले के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

सदर अस्पताल में इलाजरत पीड़ित शिव बालक केशरी ने बताया कि उनका प्रदीप साह से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। उन्होंने सीओ कार्यालय में आवेदन देकर मापी के लिए अमीन की बहाली करवाई थी। दो दिन पूर्व मापी उनके पक्ष में हुई, जिसके बाद प्रदीप साह कथित तौर पर सपरिवार हरबे-हथियार के साथ उनके घर पर हमला करने पहुंच गया। “मेरी, मेरी पत्नी और दोनों बेटियों की बुरी तरह पिटाई की गई। यदि राहगीरों ने शोर नहीं मचाया होता तो हम सभी की हत्या हो जाती,” पीड़ित ने बताया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता और आसिफ होदा सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। माले नेताओं ने अंचल और थाना पर भूमाफिया एवं दबंगों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए घटना की उच्चस्तरीय जांच, आरोपियों पर एफआईआर, गिरफ्तारी तथा घायलों का सरकारी खर्च पर इलाज कराने की मांग की है।
माले नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।



