बोचहा में अज्ञात युवक का शव बरामद, गले पर धारदार हथियार से हमला
-बोचहा में अज्ञात युवक का शव बरामद, गले पर धारदार हथियार से हमला
मुजफ्फरपुर। बोचहा थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। शव के गले पर धारदार हथियार से वार करने के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है और जांच जारी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक आसपास का नहीं लगता। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
#Muzaffarpur #Bochaha #CrimeNews #UnidentifiedBody #MurderCase #PoliceInvestigation #BiharNews

