बेनीबाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में तीन गिरफ्तार
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
-बेनीबाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में तीन गिरफ्तार
-पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गायघाट। बेनीबाद थाना क्षेत्र के रमौली में बीते मंगलवार को भैंस चोरी के शक में हुई युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों—विश्वनाथ राय, सुमित साह और पवन कुमार—को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपित छिपे हुए थे, जिनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी। आखिरकार, रात में छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मामले में मृतक कमलेश सहनी (32) की मां प्रमिला देवी की शिकायत पर 13 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना मंगलवार शाम की है, जब कटरा थाना क्षेत्र के धनौर निवासी कमलेश सहनी को ग्रामीणों ने भैंस चोरी के शक में घेर लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
#बेनीबादहत्याकांड #गिरफ्तारी #पुलिसकार्रवाई #MobLynching #Muzaffarpur



