बेनीबाद थाना परिसर में गणतंत्र दिवस मनाया गया:थाना प्रभारी ने किया ध्वजारोहण

-बेनीबाद थाना परिसर में गणतंत्र दिवस मनाया गया:थाना प्रभारी ने किया ध्वजारोहण

दीपक कुमार। गायघाट

बेनीबाद थाना परिसर में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत थाना प्रभारी साकेत सार्दुल ने ध्वजारोहण कर की।

तिरंगा फहराने के बाद समस्त पुलिस बल ने राष्ट्रगान गाया। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने संविधान की रक्षा करने और अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने की शपथ ली।

थाना प्रभारी साकेत सार्दुल ने उपस्थित स्टाफ को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें उन वीर शहीदों के बलिदान की याद दिलाता है जिनकी बदौलत देश को आजादी मिली और संविधान लागू हुआ। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को ईमानदारी और सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी के साथ, थाने के सभी पदाधिकारी और कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा। ध्वजारोहण के उपरांत मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।