बेगुसराय का हथियार सप्लायर चार पिस्टल के साथ गिरफ्तार

चंपारण की खबर::
-बेगुसराय का हथियार सप्लायर चार पिस्टल के साथ गिरफ्तार
– पुलिस टीम की सक्रियता से अपराध की योजना हुई नाकाम

मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।

पूर्वी चंपारण जिले में अपराध की योजना को अंजाम देने की मंशा से पहुंचे बेगुसराय का संभावित अवैध हथियार सप्लायर मसुदन कुमार आज 04 देसी पिस्टल एवं 20 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस सतर्कता बरत रही है।

इसी क्रम में रविवार को मिली गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए सदर सहायक पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के नेतृत्व में छतौनी थाना पुलिस ने छापेमारी कर जीरो माईल बरियारपुर के समीप से एक अपराधी को चार यूएस मॉडल देसी पिस्टल एवं बीस कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में छतौनी थाना में कांड दर्ज कर अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान बेगुसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र निवासी मसुदन कुमार बताया गया है। जिसके खिलाफ साहेबपुरकमाल थाना में चोरी, बेगुसराय नगर थाना में दो आर्म्स एक्ट के मामले पूर्व से दर्ज है।
छापेमारी टीम में छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार,
तकनीकी शाखा के दारोगा मुकेश कुमार, इन्द्रकान्त कुमार, सिपाही राजेन्द्र कुमार एवं बिट्टू कुमार शामिल थे।

Related Articles