बिहार के लाल ने बॉलीवुड-हॉलीवुड में बजाई धमक — दरभंगा के सुरेश झा की ‘द ताज स्टोरी’ हुई सुपरहिट, देश-विदेश में छाई
-बिहार के लाल ने बॉलीवुड-हॉलीवुड में बजाई धमक — दरभंगा के सुरेश झा की ‘द ताज स्टोरी’ हुई सुपरहिट, देश-विदेश में छाई
दरभंगा।संवाददाता।
मिथिला की धरती ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यहां की प्रतिभा सीमाओं में नहीं बंधती। दरभंगा ज़िले के घनश्यामपुर प्रखंड के गोई लगमा निवासी और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट सुरेश झा ने वह काम कर दिखाया है, जिसे करने की हिम्मत बड़े-बड़े फिल्मकारों ने नहीं दिखाई। उनके प्रोडक्शन में बनी फ़िल्म ‘द ताज स्टोरी’ रिलीज़ होते ही सुपरहिट साबित हो चुकी है — सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है और सोशल मीडिया पर बिहार के इस लाल की तारीफों की बौछार हो रही है।
यह फ़िल्म ताजमहल के ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है — एक ऐसा विषय जिस पर बरसों से विवाद, चर्चा और रहस्य रहा है। मगर सुरेश झा ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए तथ्यों और शोध के आधार पर इसे बड़े परदे पर पेश किया। दर्शकों का कहना है कि फ़िल्म की कहानी, संवाद और सिनेमाई प्रस्तुति इतिहास को बेहद संतुलित ढंग से सामने लाती है।

सुरेश झा ने बताया कि “सिर्फ फ़िल्म बनाना नहीं, बल्कि उसे रिलीज़ करवाना सबसे बड़ी परीक्षा थी। लगभग चार महीने तक स्क्रीनिंग रुकी रही, विशेषज्ञों की टीम ने हर पहलू की जांच की, और रिलीज़ से एक दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट में दो याचिकाएँ दायर कर दी गईं।” मगर अंततः 31 अक्टूबर को फ़िल्म देश-विदेश के 2500 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई — और अब यह दर्शकों के बीच इतिहास रच रही है।
फ़िल्म के निर्देशक तुषार अमरीश गोयल और क्रिएटिव निर्माता विकास राधेश्याम ने महीनों तक रिसर्च किया। फ़िल्म में दिग्गज कलाकारों के साथ बिहार के अखिलेन्द्र मिश्रा, दरभंगा के अंजनी कुमार, वीणा झा, सर्वज्ञ झा और स्वर्णिम झा ने शानदार अभिनय से बिहार की मिट्टी की खुशबू परदे पर बिखेरी है।
दरभंगा से उठी यह रचनात्मक लहर अब मुंबई से लेकर लॉस एंजेलिस तक चर्चा में है — और यह बताती है कि बिहार सिर्फ राजनीति नहीं, रचनात्मकता की भूमि भी है।
-दरभंगा के सुरेश झा ने रचा इतिहास — ‘द ताज स्टोरी’ से दुनिया ने देखा बिहार का हुनर
-बिहार से हॉलीवुड तक — सुरेश झा की फ़िल्म ने तोड़ा सिनेमा की सीमाएं
-‘द ताज स्टोरी’ बनी चर्चा का केंद्र — ताजमहल के इतिहास पर बिहार के बेटे की नज़र
#बिहार_का_गौरव 🎬
#दरभंगा_से_हॉलीवुड 🌏
#TheTajStory 🕌
#सुरेश_झा_की_उपलब्धि 🌟
#भारतीय_सिनेमा_का_नया_अध्याय 🎥
#बिहार_की_प्रतिभा ✨



