बन्दरा में चुनावी रंजिश में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव
Breaking: बन्दरा में चुनावी रंजिश में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव
मुजफ्फरपुर/बन्दरा। दीपक।
मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के सखौरा गांव वार्ड-12 पटसारा में शनिवार की देर शाम चुनावी रंजिश में 70 वर्षीय शंकर पासवान की बांस के फट्ठे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि राजद समर्थित यादव जाति के लोगों ने एनडीए समर्थक होने की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया।
परिजनों ने बताया कि मृतक चिराग पासवान के समर्थन में वोट दिया था, जिससे विपक्षी गुट नाराज थे और कई दिनों से धमकी दे रहे थे कि “राजद को वोट नहीं दिया, अब सबक सिखाएंगे।” शनिवार को बकड़ी के लिए जलेबी के पेड़ का पत्ता तोड़ने से मना करने को लेकर विवाद हुआ, जो धीरे-धीरे हिंसक झड़प में बदल गया।
आरोप है कि रमेश राय की पत्नी कृष्णा देवी, पुत्री चांदनी सहित 5-7 लोगों ने मिलकर शंकर पासवान पर बांस के फट्ठे से हमला किया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हमलावर शव को घटनास्थल सड़क किनारे धान के खेत में छोड़कर फरार हो गए।

घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और आक्रोश में शव को हमलावर के दरवाजे पर ही रखकर हत्था पुलिस एवं वरीय अधिकारियों को सूचना दी।घटनास्थल से सामने पश्चिम ही आरोपी हमलावर का घर है। स्थिति तनावपूर्ण होते देख हत्था, पियर और सकरा थाने की पुलिस के साथ डायल-112 की टीम भी पहुंची।
पहले परिजनों ने ठोस कार्यवाई की मांग को लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से मना कर दिया,फिर डीएसपी-2 ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया और शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। डीएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि वे हत्याकांड की सूचना पर पहुंचे हैं।
हत्था थाना अध्यक्ष लोकेश कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपित पक्ष की एक महिला को हिरासत में लिया गया है और बस्ती में शांति-सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस बल व चौकीदारों की तैनाती की गई है।
मृतक के परिवार में पत्नी केशिया देवी के अलावे 4 पुत्रों उदय पासवान,संजय पासवान,विनोद पासवान एवं बिंदेश्वर पासवान का परिवार है।

