फुफेरे भाई से विवाद में युवक को मारी गोली, प्रेम-प्रसंग की भी चर्चा — पुलिस जांच में जुटी

-फुफेरे भाई से विवाद में युवक को मारी गोली, प्रेम-प्रसंग की भी चर्चा — पुलिस जांच में जुटी

बिदुपुर (वैशाली) | संवाददाता

वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक 21 वर्षीय युवक को गोली मार दी गई। घटना चेचर चौक के पास रात करीब 9 बजे की है, जब बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गाड़ी को ओवरटेक कर रोका और गोली चला दी।

घायल युवक की पहचान महनार निवासी ईशान के रूप में हुई है, जो मोहम्मद सदाम का पुत्र है। वह पटना से काम निपटाकर घर लौट रहा था, तभी यह हमला हुआ।

गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बिदुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां से उसे हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायल ईशान ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका अपने फुफेरे भाई मोहम्मद रियाज से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को रियाज ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। उसे शक है कि हमले की साजिश उसी ने रची है। आरोपी मोहम्मद रियाज श्यामपुर दयाल नवानगर का रहने वाला है और मोहम्मद मुस्लिम का बेटा है।

हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है, जिसे लेकर यह हमला किया गया हो।

बिदुपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।

#VaishaliNews #BidhupurIncident #GunshotCase #YouthShot #FamilyDispute #CrimeReport #BiharCrime #PoliceInvestigation #HajipurNews

Related Articles