प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मिली जान से मारने की धमकी, प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन

-प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मिली जान से मारने की धमकी, प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन

मुजफ्फरपुर/बन्दरा।दीपक।

मुजफ्फरपुर जिले के बन्दरा प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पीयर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
आवेदन में बताया गया है कि 24 जनवरी को करीब 11 बजे पूर्वाह्न उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। आवश्यक कार्य में व्यस्त रहने के कारण फोन रिसीव नहीं हो सका।

बाद में कॉल बैक करने पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रौशन कुमार राय बताया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन्दरा में पदस्थापित एएनएम रिंकू कुमारी को वहां से हटाकर किसी अन्य स्थान पर तैनात करने का दबाव बनाया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अनुसार, मांग पूरी नहीं करने पर कॉल करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद संबंधित नंबर को ब्लॉक कर दिया गया, लेकिन लगभग 12 बजे अपराह्न में एक अन्य मोबाइल नंबर से पुनः फोन कर वही बातें दोहराई गईं। इस घटना के बाद से वे स्वयं को असहज और भयभीत महसूस कर रहे हैं।
मामले को गंभीर बताते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने थाना से प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पीयर थानाध्यक्ष रजनीकांत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।