पूर्व आईटी मंत्री सह विधायक कृष्ण कुमार मंटू कुमार का हुआ भव्य स्वागत

पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं व अंगवस्त्र से किया सम्मान

-पूर्व आईटी मंत्री सह विधायक कृष्ण कुमार मंटू कुमार का हुआ भव्य स्वागत

– पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं व अंगवस्त्र से किया सम्मान

मोतिहारी ।

बिहार के पूर्व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सह विधायक कृष्ण कुमार मंटू का जिले के सुगौली रेलवे स्टेशन रोड चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे कृष्ण कुमार मंटू के आगमन पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं पहनाकर, बुके और अंगवस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया।

इस दौरान नारेबाजी से पूरा इलाका गूंज उठा। अपने स्वागत से अभिभूत पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया। साथ हीं संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। मौके पर कबीर पटेल, मोहमद शाबीर, राकेश पटेल, अजय साहू, शिवपूजन पटेल, कुणाल पटेल, अफीज मियां, रामेश्वरे पासवान आदि मौजूद रहे ।

Related Articles