पीएनबी के मैनेजिंग डायरेक्टर पहुंचे पटना,कार्यालयों का किया निरीक्षण
पत्रकारों से बोले..
-पीएनबी के मैनेजिंग डायरेक्टर पहुंचे पटना,कार्यालयों का किया निरीक्षण
ब्यूरो।पटना।
पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अतुल कुमार गोयल पटना पहुंचे। पटना भ्रमण के दौरान उन्होंने बैंक के आंचलिक कार्यालय का भ्रमण किया और बैंक के द्वारा चलाये जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने सामाजिक सुरक्षा दायित्व के तहत पटना साहिब गुरुद्वारा को एक बस डोनेट किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बात की और कहा कि पंजाब नेशनल बैंक लगातार देश के विकास की दिशा में काम कर रहा है।

हमने बिहार में 66 हजार जीविका दीदियों को बैंक से जोड़ा है जो अपने क्षेत्र में लोगों को पीएनबी से लोन दिलाने में मदद कर रही हैं। इस से बैंक और ग्राहक के साथ ही जीविका कर्मियों का भी काफी फायदा हो रहा है। इस दौरान पीएनबी के प्रबंध निदेशक ने इस दौरान बैंक के द्वारा साइबर सुरक्षा पर भी बात की और बताया कि आज कल हो रहे साइबर फ्रॉड से किस तरह से निपटा जा सकता है।



