पति पर गला दबाकर हत्या का आरोप, दो बच्चों की मां की संदिग्ध मौत से फैली सनसनी
-पति पर गला दबाकर हत्या का आरोप, दो बच्चों की मां की संदिग्ध मौत से फैली सनसनी
समस्तीपुर। पुसा थाना क्षेत्र के बिसुनपुर बथुआ गांव में बुधवार को एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान बिसुनपुर बथुआ निवासी ललन कुमार की पत्नी चांदनी कुमारी के रूप में हुई है।
मृतका के मायके वालों ने पति पर गला दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। बताया गया कि शादी के बाद से ही चांदनी को उसके पति द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। बात-बात पर मारपीट और गाली-गलौज की घटनाएं आम थीं। परिजनों का कहना है कि इसी प्रताड़ना के चलते पति ने उसकी हत्या कर दी।

घटना की सूचना पर पुसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया।
मृतका का मायका मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र के रामपुर दयाल गांव में है। उसकी शादी करीब आठ वर्ष पूर्व ललन कुमार से हुई थी। परिजनों — मृतका के भाई रौशन कुमार, मां, बहन और ग्रामीणों — ने पति के साथ-साथ ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर भी हत्या का आरोप लगाया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।
#समस्तीपुर #पुसाथाना #घरेलूहिंसा #हत्या_मामला #महिला_हत्या #मुजफ्फरपुर #बिसुनपुरबथुआ #CrimeNews #BiharNews



