पटना के महंगे अस्पताल ‘पारस’ में चली गोली: CCTV में कैद हुई कुख्यात चंदन मिश्रा पर हमले की घटना

-पटना के महंगे अस्पताल ‘पारस’ में चली गोली: CCTV में कैद हुई कुख्यात चंदन मिश्रा पर हमले की घटना

✍🏻 पटना। संवाददाता।

राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब महंगे निजी अस्पताल भी सुरक्षित नहीं बचे हैं। शहर के प्रतिष्ठित पारस हॉस्पिटल के अंदर घुसकर अपराधियों ने दिनदहाड़े कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को गोली मार दी। यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर अस्पताल के अंदर बिना किसी रोक-टोक के दाखिल होते हैं और बेहद नजदीक से चंदन मिश्रा को निशाना बनाते हैं। गोली लगते ही अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। अस्पताल में मौजूद मरीज, तीमारदार और कर्मी दहशत में इधर-उधर भागने लगे।

घायल चंदन मिश्रा को तत्काल इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही, CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

प्रश्न उठते हैं—
👉 राजधानी के हाई-सेक्योरिटी जोन में मौजूद अस्पताल में अपराधी कैसे पहुंचे?
👉 क्या अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर है?
👉 प्रशासन की अपराध नियंत्रण पर क्या रणनीति है?

यह घटना न केवल राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि आम लोगों के मन में भय का माहौल भी पैदा करती है।

#पटना_में_गुंडाराज
#ParasHospitalShooting
#CCTVFootageRevealed
#ChandanMishraAttack
#BiharCrimeAlert
#पटना_में_सुरक्षा_परेशान

Related Articles