नेपाल: व्यवसायी के पलायन रोकने के हेतु मेयर को सौंपा ज्ञापन
-व्यवसायी के पलायन रोकने के हेतु मेयर को सौंपा ज्ञापन
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर।
जनकपुरधाम के व्यापारी समस्या को लेकर जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष मनीष रमन सिंह ने जनकपुरधाम उप महानगरपालिका के मेयर मनोज कुमार साह को ज्ञापन पत्र सौंपा है। ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया गया है। एडवी द्वारा जनकपुरधाम के सड़कों चौड़ीकरण के कारण एक साल व्यापारी की दूकान बंद रहा, फिर कोविड से दो साल व्यापार बाधित रहा । अभी आर्थिक मंदी की दौर से व्यवसायी परेशान हैं।

कार्यवाहक अध्यक्ष ने जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह से बैज्ञानिक तरीके से भाड़ा निर्धारित करने का आग्रह किया है। मकान मालिक दूकान का किराया अधिक लेने के साथ ही जमानत के तौर पर मोटी रकम भी लेते हैं। जनकपुरधाम के व्यवसाय चौपट हो रहा है। बहुत से व्यापारी दूकान बंद कर अन्य धंधा की तलाश कर रहे हैं। इस दौरान पूर्व मेयर बजरंग प्रसाद साह, जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के उपाध्यक्ष अंबू प्रसाद साह, जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के पूर्व अध्यक्ष ललित साह आदि मौजूद थे।



