नीतीश कुमार ने ‘गिफ्ट’ से सेट किया चुनावी एजेंडा!
नीतीश कुमार ने ‘गिफ्ट’ से सेट किया चुनावी एजेंडा!
-सियासी सिक्सर से चित हुए तेजस्वी, लालू और विरोधी
दीपक कुमार तिवारी। पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव भले ही अभी दूर हो, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। नीतीश ने इस बार एक बड़ा सियासी ‘गिफ्ट’ देकर चुनावी एजेंडा सेट करने का काम किया है। दिवाली के इस अवसर पर नीतीश ने आधी-अधूरी योजनाओं को तेजी से पूरा करवा कर और कर्मचारियों की वेतन वृद्धि का ऐलान कर अपने पक्ष में माहौल तैयार कर दिया है।
राज्य में जमीन सर्वेक्षण करने वाले कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर नीतीश कुमार ने 14,000 से अधिक परिवारों के जीवन में दिवाली की रोशनी भर दी है। उनके इस कदम से कर्मचारी वर्ग में खुशी की लहर है। नीतीश सरकार ने सर्वे कर्मचारियों के मानदेय में 4,000 से 10,000 रुपये तक की वृद्धि की है, जिसका लाभ इस वर्ष 1 अगस्त से मिलेगा। इससे बिहार सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, जिन्हें पहले 55,000 रुपये मिलते थे, अब 65,000 रुपये पाकर लाभान्वित होंगे। इसके अतिरिक्त, राज्य के संविदा पर कार्यरत कनीय अभियंताओं का वेतन भी बढ़ाकर 60,000 रुपये कर दिया गया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
नीतीश कुमार का यह कदम राजनीति में कोई नई बात नहीं है, लेकिन इसे चुनावी मंशा के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। वेतन वृद्धि और योजनाओं का समय पर पूरा करना उन्हें जनता की नजरों में लोकप्रिय बना सकता है। नीतीश पहले भी महिलाओं के लिए पंचायत चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण और शराबबंदी जैसे फैसलों से चुनावी धार को अपनी ओर मोड़ चुके हैं।
नीतीश का चुनावी ‘गिफ्ट’ इस बार भी असरकारी साबित होता दिख रहा है, खासकर ऐसे समय में जब त्योहारी सीजन में सरकारी और निजी कर्मचारी बोनस या वेतन में वृद्धि की उम्मीद करते हैं। ऐसे में नीतीश का यह फैसला उनके पक्ष में एक सकारात्मक संदेश देता है।