नालन्दा में पत्रकार पर हमला घोर निंदनीय,अपराधियों की शीघ्र हो गिरफ्तारी : राजन द्विवेदी

चंपारण की खबर::

-नालन्दा में पत्रकार पर हमला घोर निंदनीय,अपराधियों की शीघ्र हो गिरफ्तारी : राजन द्विवेदी

मोतिहारी / प्रतिनिधि ।

नालन्दा के वरिष्ठ पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को अपराधियों द्वारा गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल करने की घटना की ‘नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट, बिहार ( NUJ, BIHAR) घोर निंदा करती है।
इस निंदा क्रम में
एनयूजे पूर्वी चंपारण इकाई के जिला संयोजक राजन दत्त द्विवेदी, रक्सौल अनुमंडल संयोजक अजीत कुमार सिंह, चकिया के अनुमंडल संयोजक संजय सिंह और अरेराज के अनुमंडल संयोजक रूपेश राज ने एक बयान जारी कर अपराधियों की अविलम्ब गिरफ्तारी व घायल पत्रकार की समुचित इलाज की व्यवस्था करने की सरकार से मांग की है।

मुख्यमंत्री के गृह जिले में पत्रकार पर इस तरह के कायराना हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की भी मांग है।
कहा है कि सरकार हमला के आरोपी को अविलंब गिरफ्तार कर उसके खिलाफ फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाए और आरोपियों को शीघ्र सजा दिलाना सुनिश्चित करें।

deepak