देशरी: आपसी विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली

संवाददाता। देशरी।

 

देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव पूर्वी में आपसी विवाद को लेकर छोटा भाई ने बड़ा भाई को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली वाया हाथ को छूते हुए निकल गई। घायल व्यक्ति वार्ड नंबर आठ निवासी सुभान अंसारी का पुत्र अब्दुल अंसारी है। गोली चलने की आवाज सुनकर सैकडों लोग घर से बाहर निकल गए और देखा की अब्दुल अंसारी घायल पड़ा हुआ है, जिसे लोगों ने इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां उसका चल रहा है। बताया गया कि गोली बाया हाथ को छूते हुए निकल गई और वह खतरे से बाहर है। उधर घटना की सूचना पर देसरी थानाध्यक्ष सुनिल कुमार पहुंच गई और मौके से एक खोखा बरामद की है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि खोखा देशी कट्टा का है। घटना को लेकर गोली से घायल अब्दुल अंसारी ने बताया कि पानी बहाने को लेकर जब मना किया तो उसका छोटा भाई मो. शहादत अंसारी ने जान मारने के नियत से उनके उपर गोली चला कर फरार हो गया है। बताया गया कि जमीन को लेकर दोनों में पूर्व से विवाद चलते आ रहा, जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हुआ है और मामला थाना से लेकर अंचल तक गया है। उसके बाद भी गोलीबारी की घटना हो गई है। फिलहाल पुलिस फरार मो. शहादत अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

Related Articles