तीन घंटे में पुलिस ने सुलझाई स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना
तीन आरोपी गिरफ्तार
-तीन घंटे में पुलिस ने सुलझाई स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना
-तीन आरोपी गिरफ्तार
नालंदा : लहेरी थाना क्षेत्र के कोनासराय में बुधवार सुबह एक स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज तीन घंटे में मामले का उद्भेदन कर दिया और लूटे गए सभी आभूषण बरामद कर लिए। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक गश्त के दौरान कोनासराय पहुँचे। वहां भीड़ देखकर पूछताछ की गई, तो व्यवसायी के भाई अंशु कुमार ने जानकारी दी कि उसका भाई नीमगंज, पंडित गली में स्थित अपनी आभूषण की दुकान से ऑर्डर पर तैयार किए गए सोने-चांदी के आभूषण लेकर लौट रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने उसे घेर लिया, मारपीट की और गली में खींचकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस की तत्परता से न केवल आरोपियों को दबोचा गया, बल्कि लूटे गए सभी आभूषण भी सुरक्षित बरामद कर लिए गए।
#नालंदा_लूट #बिहार_क्राइम #पुलिस_कार्रवाई #लहेरी_थाना #स्वर्ण_व्यवसायी #तीव्र_उद्भेदन

