ताज़ा ख़बर | मुंगेर से ‘लव-क्राइम’ की हैरान करने वाली कहानी
-ताज़ा ख़बर | मुंगेर से ‘लव-क्राइम’ की हैरान करने वाली कहानी
मुंगेर। मुंगेर के बरियापुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। नई नवेली दुल्हन का रोमांटिक ड्रामा और अचानक किया गया ‘क्राइम स्टाइल’ पलायन अब मुहल्लों में चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है।
घटना की शुरुआत बिल्कुल मासूमियत से हुई। शादी के कुछ दिन बाद दुल्हन ने पति से कहा—
“सुनिए जी, ससुराल खाली हाथ नहीं जाऊंगी… चलिए मिठाई ले लेते हैं।”
पति भी प्यार में पिघल गया और दुल्हन को लेकर बाजार जा पहुँचा।
मिठाई की दुकान में पति लाइन में खड़ा ऑर्डर दे रहा था, तभी बाहर सड़क पर दुल्हन का प्रेमी बाइक लेकर पहले से तैयार खड़ा था। मौका मिलते ही दुल्हन चोरी-छिपे दुकान से निकली और प्रेमी की बाइक पर बैठकर रफूचक्कर हो गई।

कुछ देर बाद पति का मोबाइल बजा। उसे लगा होगा कि पत्नी मिठाई का ऑर्डर याद दिला रही होगी, लेकिन फोन पर आवाज आई—
“मैं अपनी जान के साथ जा रही हूँ… आपसे शादी का इरादा ही नहीं था।”
ये सुनते ही पति के होश उड़ गए। वह तुरंत ससुराल पहुँचा और पूरे घर में हड़कंप मच गया। गांव में खबर ऐसी फैली जैसे चुनाव के मौसम में अफवाहें फैलती हैं—हर नुक्कड़ पर बस यही चर्चा कि दुल्हन मेट्रो नहीं, प्रेमी की बाइक पकड़कर निकल गई।
जांच में पता चला कि युवती की शादी 23 नवंबर को हुई थी। वह सिर्फ चार दिन बाद मायके आने का बहाना बनाकर प्रेमी के साथ भागने की योजना बना चुकी थी। बताया जा रहा है कि शादी परिवार के दबाव में हुई थी, जबकि दिल पहले से किसी और के नाम था।
फिलहाल पति घर लौट आया है—मिठाई नहीं, कड़वाहट का पैकेट लेकर। मोहल्ले में लोग इसे ‘दिलजली का क्राइम केस’ बता रहे हैं और मज़ाक में नया मुहावरा भी चल पड़ा है—
“मिठाई माँगो, मगर दुल्हन पर नज़र रखना।”
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पूरे इलाके में यह ‘लव-क्राइम की लाइव स्टोरी’ चर्चा का विषय बनी हुई है।



