जमीन बंटवारे को लेकर उतपन्न विवाद में भाई की बेरहमी से मारपीट कर हत्या

हत्था थाना के मुन्नी की घटना

-जमीन बंटवारे को लेकर उतपन्न विवाद में भाई की बेरहमी से मारपीट कर हत्या

-हत्था थाना के मुन्नी की घटना
-गर्दन तोड़ी,जीभ काटी
-पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
-पुलिस कार्यवाई में जुटी

बन्दरा। दीपक।

हत्था थाना के मुन्नी निवासी मिथलेश कुमार मित्तल (37) का शव मुन्नी चौर में गुरूवार को मिला है।मृतक के ससुराल पक्ष के परिजनों ने बेरहमी से मारपीट एवं अन्य तरीकों से हत्या की आशंका जताई है।
शव मुन्नी चौर में उसके हीं मकई खेत में पड़ा था।यहां स्वजनों ने बताया कि मृतक कल शाम मक्का की रखवाली करने खेत गया था,जिसके बाद से वापस घर नहीं लौटा। गुरुवार की सुबह खेत में उसका शव देखा गया। घटना की सूचना पर हत्था थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।डीएसपी एवं अन्य अधिकारी भी पहुंचे। एफएसएल की टीम भी संदर्भित मामले की जांच की।पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।मृतक के ससुराल पक्ष ने भाईयों द्वारा मृतक की बेरहमी से मारपीट कर हत्या की आशंका जताया है।


हत्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक मुन्नी गांव के वार्ड संख्या 1 का निवासी है।भाईयों के बीच बंटवारे को लेकर जमीनी विवाद में इसकी बेरहमी से मारपीट कर हत्या की गयी है। मृतक के शव का गर्दन टूटा एवं जीव कटा है। शरीर के अन्य जगहों में जख्म के निशान है।शव उसी के मकई के खेत में मिला है। इसकी अन्यत्र हत्या कर यहां शव फेंकने की आशंका है।हत्याकांड को मृतक के भाई सच्चिदानंद राय,
विमलेश राय एवं अन्य परिजनों एवं अज्ञात लोगों के द्वारा अंजाम दिए जाने की बातें सामने आई है।जमीन बंटवारे को लेकर उतपन्न विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।घटनाक्रम में पुलिस आवश्यक कार्यवाई की प्रक्रिया में जुटी है।मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा था। मृतक के दो नाबालिक बच्चे हैं।

Related Articles