जमीनी विवाद से उपजा दर्दनाक हादसा : मां के साथ नदी में कूदे दो मासूम, धारा में बहे

-जमीनी विवाद से उपजा दर्दनाक हादसा : मां के साथ नदी में कूदे दो मासूम, धारा में बहे

मुजफ्फरपुर/बंदरा।दीपक तिवारी।

पियर थाना क्षेत्र के हरपुर पिलखी पुल के समीप बुधवार को एक दर्दनाक घटना घट गई। यहां सिमरा पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी नीलम देवी अपने दो नाबालिग बेटों के साथ नदी में कूद गई। संयोगवश नदी में मछली मार रहे मछुआरों ने महिला को तो बचा लिया, लेकिन दोनों बच्चे तेज धारा में बह गए। लापता बच्चों की पहचान राजकुमार (8 वर्ष) और सचिन कुमार (6 वर्ष), पुत्र हरिचंद्र महतो, के रूप में हुई है।

पूछताछ में नीलम देवी ने पुलिस को बताया कि पट्टीदारों के साथ जमीनी विवाद को लेकर पंचायत चल रही थी। इसी दौरान झगड़ा बढ़ गया और गुस्से में उन्होंने नदी में कूदकर जान देने का प्रयास किया। दोनों बच्चे मां को रोकने की कोशिश में नदी में कूद पड़े और धारा में समा गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मुखिया पवन कुमार ने बताया कि आपसी समझौते को लेकर आपस में पंचायत चल रही थी, तभी अचानक महिला वहां से चली गई। कुछ देर बाद पता चला यह दर्दनाक हादसा हो गया।

सूचना पर पियर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नीलम देवी को पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया। पीयर थानाध्यक्ष रजनीकांत ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है। वरएसडीआरएफ की टीम को बच्चों की तलाश में लगाया गया है। देर शाम तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल सका था।

मौके पर पहुंचे बंदरा अंचलाधिकारी अंकुर राय ने स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। उनकी सूचना पर एसडीआरएफ की टीम भी आई।नदी में लगातार तलाशी की गई लेकिन देर शाम तक शव का कोई पता नहीं चला। मुमकिन है कि कहीं कल पता चल सके। हरसंभव प्रयास जारी है। बहरहाल इस हृदयविदारक घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Related Articles