चंपारण: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करेगी पारा विधिक स्वयं सेवक की भर्ती

चंपारण की खबर::

-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करेगी पारा विधिक स्वयं सेवक की भर्ती

मोतीहारी / राजन द्विवेदी ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी 200 पदों पर पारा विधिक स्वयं सेवकों की भर्ती करेगी। इसके लिए आवेदन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2023 है। वैसे महिला- पुरुष जो बिना किसी आर्थिक लाभ के समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों के उत्थान के लिये कार्य करना चाहते है, इसके पात्र हो सकते है।


प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार मल्ल ने बताया कि पारा विधिक स्वयं सेवक का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक है। विहित प्रपत्र में आवेदन भरकर तथा अपनी शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताओं का स्व अभिप्रमाणित प्रमाण पत्र की छाया प्रति के साथ पंजीकृत डाक से जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिविल कोर्ट ,पूर्वी चम्पारण,मोतिहार को भेजें। आवेदन के साथ पंजीकृत डाक टिकट लगा अपना स्वपता लिखा लिफाफा हो । आवेदक लिफाफे पर अपने प्रखण्ड का नाम अंकित करे। विहित प्रपत्र सिविल कोर्ट मोतिहारी के वेबसाईट ईकोर्ट मोतिहारी पर भी देखा जा सकता है।

Related Articles