घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध पर मारपीट व लूटपाट – चार नामजद पर एफआईआर
-घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध पर मारपीट व लूटपाट – चार नामजद पर एफआईआर
बोचहाँ, मुजफ्फरपुर। संवाददाता।
थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास, मारपीट व लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वह रात करीब साढ़े दस बजे घर के एक कमरे में अकेली सोई हुई थी। इसी दौरान एक युवक चुपके से कमरे में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर युवक ने गमछे से महिला का मुंह दबा दिया। शोर सुनकर महिला का पति मौके पर पहुंचा और युवक को पकड़ लिया।
इसके बाद युवक को दरवाजे पर लाकर पूछताछ की जा रही थी, तभी आरोपी युवक शोर मचाने लगा कि उसके साथ मारपीट की गई है। थोड़ी ही देर में युवक के परिजन लाठी-डंडे के साथ पहुंचे और पीड़िता व उसके पति से मारपीट करने लगे। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण जुटे और किसी तरह पति-पत्नी की जान बचाई गई।

पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने घर से एक अटैची भी लूट ली, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात, गले का मंगलसूत्र और नगद ₹20,000 रखे हुए थे।
इस मामले में आदिगोपालपुर के धर्मपुर गांव निवासी सहिनदर कुमार, धर्मेंद्र राय, राज किशोर राय और घुरूम राय को नामजद किया गया है।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
#मुजफ्फरपुर #बोचहाँ #दुष्कर्म_प्रयास #महिला_सुरक्षा #FIR #बिहार_क्राइम #LootCase #CrimeAgainstWomen #JusticeForVictim



