ग्रामीण युवाओं को मिला रोजगार का सुनहरा अवसर, जीविका रोजगार मेले में 83 युवाओं का हुआ चयन

-ग्रामीण युवाओं को मिला रोजगार का सुनहरा अवसर, जीविका रोजगार मेले में 83 युवाओं का हुआ चयन

मुजफ्फरपुर।ब्यूरो।

गायघाट प्रखंड के उच्च विद्यालय जारंग में बिहार ग्रामीण आजीविका मिशन (जीविका) की पहल पर गुरुवार को विशाल रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया। इस मेले में ग्रामीण युवाओं और महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी।

16 कंपनियों ने लगाया स्टॉल, मौके पर इंटरव्यू:

इस रोजगार मेले में आईटीसी, एचसीएल, क्वैस कॉर्प, द्रीडेंट, ज़ोमैटो और फ्लिपकार्ट समेत 16 नामी कंपनियों ने भाग लिया। कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया चलाई गई और मौके पर ही इंटरव्यू लिए गए। कुल 83 युवकों और युवतियों का चयन विभिन्न कंपनियों के लिए हुआ।

महिलाओं की बढ़ी भागीदारी:

मेले में बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवारों ने भी हिस्सा लिया। रोजगार मेला न सिर्फ रोजगार उपलब्ध कराने का माध्यम बना बल्कि करियर काउंसलिंग, कौशल प्रशिक्षण और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी का भी प्लेटफॉर्म साबित हुआ।
जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा ने कहा, “इस रोजगार मेले का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उद्योगों की आवश्यकताओं को पूरा करना है। चयनित युवाओं को आगे कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।”

नेताओं और अधिकारियों ने किया शुभारंभ:

रोजगार मेले का उद्घाटन गायघाट विधायक निरंजन राय, प्रमुख श्रवण कुमार, बीडीओ संजय कुमार राय, बीपीएम आलोक कुमार, डीपीएम अनिशा, रोजगार प्रबंधक सोमनाथ, नूरी जमाल, मसरूर अहमद, अमानुल्लाह और शोभा साह सहित कई वरीय प्रबंधकों व प्रखंड कर्मियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

विधायक निरंजन राय ने कहा कि जीविका द्वारा ऐसे मेले का आयोजन सराहनीय कदम है, इससे युवाओं को अवसर और दिशा मिलती है। वहीं, ब्लॉक प्रमुख श्रवण कुमार ने सुझाव दिया कि “ग्रामीणों के लिए समय-समय पर छोटे रोजगार शिविर लगने चाहिए, ताकि बाहर जाने से पहले ही युवाओं को स्थानीय स्तर पर अवसर मिल सके।”

तैयारी और आयोजन:

बीपीएम आलोक कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेले की तैयारी पिछले एक महीने से चल रही थी। कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन कराया गया और जीविका के कैडरों ने घर-घर जाकर युवाओं को विभिन्न कंपनियों और पदों की जानकारी दी।

बड़ी संख्या में जीविका दीदियों की उपस्थिति:

मेले में संकुल स्तरीय संघ की कई दीदियाँ और प्रखंड स्तरीय कर्मचारी मौजूद रहे। साथ ही क्षेत्रीय समन्वयक राजेश लाल कर्ण, लेखापाल सुनील कुमार, सामुदायिक समन्वयक अमृतेश कुमार, मनोज, डॉली, मंजू, मीना कल्पना, एमआईएस प्रमोद, साजन, रूपेश, प्रतीक, गौरव और जीविका की कई कैडर व दीदियाँ सक्रिय रहीं।

रोजगार सृजन की दिशा में अहम पहल:

रोजगार मेले में उमड़ी भीड़ और युवाओं का उत्साह इस बात का प्रमाण है कि ग्रामीण इलाकों के युवा रोजगार के लिए कितने उत्सुक हैं। जीविका की यह पहल रोजगार सृजन और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रही है।

Related Articles