गोरौल : शिक्षक से मांगी दो लाख की रंगदारी

गोरौल : शिक्षक से मांगी दो लाख की रंगदारी

 

संवाददाता/ वैशाली ।

वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्तफापुर हरशेर गांव में एक शिक्षक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। शिक्षक मो तनवीर आलम ने थाने में एक आवेदन देकर बताया है कि उसकी जमीन मुस्तफापुर हरशेर गांव में है. जिसका खाता नम्बर 177 खेसरा-88 रकवा 37 डिसमल जमाबन्दी संख्या 1147  है. जब में इस जमीन पर फसल लगाने के लिए बीते 1 नवंबर को आया था तो गांव के ही कुछ लोग आ धमके और कहा कि आप सरकारी विद्यालय में शिक्षक है और हमलोग बेरोजगार बैठे है। यहां पर यदि आपको जमीन रखना है तो दो लाख रुपये रंगदारी देना होगा नही तो तुम्हारे जमीन पर हम घर बनाकर कब्जा कर लेंगे।विरोध करने पर रिवाल्वर तान दिया।भयवश शिक्षक ने 10 हजार रुपये रंगारी स्वरूप दिया तब जाकर उसकी जान बची। इतना ही नही बीते बुधवार को सभी ने मिलकर उसके जमीन को जोत दिया। जब पीड़ित शिक्षक ने जाकर पूछा तो सभी ने  कहा कि यदि जमीन रखना है

तो शेष बचे हुय रकम हमलोगों को दे दो नही तो जान से मार देंगे। इंकार करने पर सभी ने हमारे साथ आई पत्नी  डॉ नादरा परवीन के साथ भी गली गलौज करते हुय अभद्र व्यवहार किया।.इस मामले में  मो अनवर, मो परवेज उर्फ टुनटुन, मो राशिद उर्फ आलम सहित पांच लोगों को आरोपित किया गया है।