खाद्य सामग्री एवं मास्क का वितरण
संवाददाता।
विधानसभा प्रभारी प्रकाश कुमार भगत द्वारा विगत कई दिनों से जिले के अलग-अलग प्रखंडों में लॉक डाउन का पूर्ण पालन करते हुए गरीब लाचार निः सहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री एवं मास्क का वितरण करते आ रहे है। आज भी उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से जरूरतमंद लोगों की बीच मास्क और साबून का वितरण किया साथ ही उन्होंने लोगों के बीच वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु लोगों में जागरूकता अभियान चलाकर जन-संवाद किया गया।












साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को समझाया गया कि आप लोग दो गज दुरी बनाकर रहे , घर से बाहर निकले, मास्क या गमझा लगाकर निकले, कुछ घंटो के अन्तराल पर हाथों को साबुन से बार-बार चेहरा व हाथों धोए एवं अपने आँख, मुँह, को छूने से बचे ताकि आप, अपने परिवार और समाज को इस संक्रमण से बचा सके।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री गोपाल कृष्ण ,भाजपा युवा नेता राहुल भवेश, जिला मंत्री अजय पासवान, मुरारी झा, रंजीत केसरी ,शुभम कुमार, अशोक कुमार, पंकज कुमार एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।



