कांटी में सोशल ऑडिट कर रही महिला कर्मी की बंद कमरे में झूलता मिला शव
सम्वाददाता। कांटी/मुजफ्फरपुर।
कांटी में सोशल ऑडिट कर रही सामाजिक अंकेक्षण कर्मी के एक महिला की बंद कमरे में झूलता हुआ शव मिला है।
बताया जाता है की कांटी प्रखंड के मानिकपुर नरोत्तम पंचायत भवन पर सोशल ऑडिट हो रहा था एवं कांटी प्रखंड के सभी पंचायत में भी सोशल ऑडिट चल रहा है।
बताया जाता हैं कि मृतिका की पहचान कंचन कुमारी मूल रूप से निवासी सरैया प्रखंड के रामकृष्ण दुमियाहि निवासी के रूप में हुई है।

मामले की जानकारी के बाद बीडीओ , स्थानीय पुलिस, जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों एवं सामाजिक अंकेक्षण के जिले की भी टीम मौके पर पहुंची।
वही, मामले की जानकारी के बाद एफएसएल की भी टीम भी पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच किया।
इधर, स्थानीय पुलिस पूरे मामले की बिस्तार से तफ्तीश में जुट गई है।



