अपराधियों ने युवक को मारी 2 गोली, मौत: सिर और सीने में लगी गोली, हर दिन की तरह दूध बेचने निकला था

-अपराधियों ने युवक को मारी 2 गोली, मौत: सिर और सीने में लगी गोली, हर दिन की तरह दूध बेचने निकला था

सम्वाददाता। पटना।

पटना के फतुहा में रविवार की सुबह अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

वारदात की पुष्टि करते हुए फतुहा के जीआरपी प्रभारी भरत उड़ाव ने बताया कि मृतक युवक की पहचान मझौली निवासी कृष्णनंदन सिंह का 30 वर्षीय पुत्र फग्गू यादव के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने युवक को दो गोली मारी गई है।

मंझौली निवासी फग्गू यादव हर दिन की तरह रविवार को दूध लेकर फतुहा स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ दो गोलियां दाग दी। अपराधियों ने उन्हें सीने और सिर में गोली मारी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए।