-‘सुबह, दोपहर, शाम IPL खेल लो…’, IND vs PAK मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कोहली-रोहित पर कसा तंज
नई दिल्ली।सम्वाददाता।
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 2 सितंबर से करेगी। इस दिन भारत का सामना पाकिस्तान से होना है।
इस मैच का क्रिकेट फैंस को भी काफी बेसब्री से इंतजार है। भारत-पाक के महामुकाबले से पहले दोनों देशों के दिग्गजों के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भारत-पाक के मैच को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, सलमान बट (Salman Butt) ने अपने बयान में कहा कि अगर हम भारत की तेज गेंदबाजी को देखे तो फिटनेस का मुद्दा है। काफी समय से टीम इंडिया के खिलाड़ी अनफिट है। उनके प्रदर्शन को लेकर काफी चर्चा की जा रही है। विराट और रोहित के अलावा युवा खिलाड़ियों के पास ज्यादा अनुभव नहीं है।
जब भी कोहली और रोहित टीम में होते है तो भारतीय टीम अच्छा परफॉर्म करती है, लेकिन इन दोनों के बिना टीम काफी संघर्ष करती हुई नजर आती है, जबकि पाकिस्तान के पास बाबर, रिजवान, फखर, शाकिब, शाहीन और हारिस रऊफ हैं। मेरे हिसाब से पाकिस्तान टीम भारत से मजबूत है।
इसके साथ ही सलमान ने IND vs PAK मैच से पहले कहा कि भारत के पास रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे मैच विनर प्लेयर हैं, लेकिन उनकी बैटिंग खास नहीं है। अगर पाकिस्तान ने शुरू के दो विकेट ले लिए तो बाकी टीम के प्लेयर पर प्रेशर आ जाता है और युवा खिलाड़ी टीम को ज्यादा मैच जिताने में मदद नहीं कर पाती हैं। वहीं, पाकिस्तान के पास स्पीड के रूप में ज्यादा फायदा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ज्यादा उम्मीदों के कारण प्रेशर में रहेगी। वहीं लंबे समय से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला भी नहीं है। सलमान ने कहा कि चाहें आप सुबह, दोपहर, शाम आईपीएल खेल लो, लेकिन इससे भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान होने वाले प्रेशर से निपटना आप नहीं सीख पाते। भारतीय खिलाड़ियों के पास ऐसे हाईवोल्टेज मैचों का खासा अनुभव नहीं है।