समाज सेवा क्षेत्र के मजबूत स्तंभ हैं हमारे पैनल सदस्य : डॉ आशुतोष

चंपारण की खबर::
– समाज सेवा क्षेत्र के मजबूत स्तंभ हैं मेरे पैनल सदस्य : डॉ आशुतोष शरण
– मोतिहारी रेडक्रास सोसायटी के शासी निकाय चुनाव को लेकर पैनल लिस्ट किया किया, दूसरे ग्रुपों में मची खलबली

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

रेडक्रास सोसायटी मोतिहारी के शासी निकाय चुनाव को लेकर जिले के प्रख्यात चिकित्सक डॉ आशुतोष शरण ने सेवा भावना के बुलंद हौसले के साथ आज अपने पैनल में शामिल सदस्यों की विधिवत घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कर दी। वहीं इस घोषणा के साथ ही अन्य ग्रुपों की गोलबंदी करने में जुटे लोगों को भी जोर का झटका लगने की बात शहर में उछलने लगी है। कांफ्रेंस में डा आशुतोष शरण ने बताया कि समाज सेवा से उनका और उनके परिवार का पुराना रिश्ता है। उसमें रेडक्रास सोसायटी के हित की सदैव चिंता रही। आज करीब ग्यारह वर्षों के बाद मोतिहारी रेडक्रास सोसायटी में चुनाव का मौका आया है। वैसे में दायित्व बनता है कि हम समाज सेवा की अहम कड़ी रेडक्रास के माध्यम से रेड क्रॉस में संसाधनों और सुविधाओं का विकास करते हुए समाज सेवा में मजबूती से आगे खड़े हो। इसके लिए ही मैंने सोलह मजबूत स्तंभ सरीखे सदस्यों का पैनल लिस्ट तैयार कर लिया है।

कुछ नाम बैक ग्राउंड में भी है। ये सभी समाज के लिए विभिन्न स्तरों पर निरंतरता में कार्य करते आ रहे हैं। उन्होंने रेडक्रास मोतिहारी के आजीवन सदस्यों से आग्रह पूर्वक कहा कि हमारी पैनल टीम को अपना बहुमूल्य मत दें। ताकि हम सभी पूर्वी चंपारण वासियों के विपत्ति और आपदा काल में रेडक्रास के माध्यम से जन सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो। मौके पर सदस्यों में अंगद सिंह, अरूण तिवारी, संगिता चित्रांश, डॉ सुनील कुमार, मुकेश रंजन,निरज शर्मा, डॉ सर्वेश राज चौधरी, संजीव कुमार सिंह, राम भजन, महेश अग्रवाल, शैलेन्द्र मिश्रा, साजिद हुसैन, रंजन श्रीवास्तव, जैनेन्द्र कुमार, दीपक अग्रवाल एवं ज्ञानेश्वर गौतम सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

deepak