
बाघमारा। धनबाद।
इंटरसिटी, वनांचल, दुमका इंटरसिटी सहित सभी ट्रेनों का ठहराव कतरास स्टेशन पर करने को लेकर बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने धनबाद रेलवे के जीएम, डीआरएम , जूनियर डीआरएम सहित कई आईआरपीएस के साथ एक बैठक की तथा सभी ट्रेनों का ठहराव कतरासगढ़ स्टेशन पर करने की माँग की।


इसपर डीआरएम ने विधायक जी की बातों से सहमत होते हुए मांगों को सही माना तथा विधायक जी के सामने ही सारे पेपर्स तैयार करते हुए जल्द ही सभी ट्रेनों का ठहराव कतरासगढ़ स्टेशन पर करने का आश्वासन दिया।
कोरोना काल में बंद सभी रेल सेवाएं फिर से के शुरू हो रही है किंतु धनबाद इंटर सिटी,









वनांचल, दुमका इंटर सिटी जैसी कई ट्रेनों का ठहराव कतरास स्टेशन में नहीं दिया गया है जिससे यात्रियों व कतरास वासियों के साथ-साथ पूरे बाघमारा के लोगों को बहुत सी परेशानियां होंगी। यात्रियों के परेशानियों को समझते हुए आज विधायक जी धनबाद जाकर रेलवे अधिकारियों से वार्ता की।