
धनबाद ।दिलीप।

ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस झारखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार खान, वार्ड संख्या-14 की पार्षद उम्मीदवार सह समाजसेविका जूली के द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों के बीच कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, पेंसिल बॉक्स आदि का वितरण किया गया तथा शिक्षा के महत्व को बताते हुए लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।

समाजसेवियों ने अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की भी अपील की ताकि शिक्षित हो कर बच्चे अपना कैरियर बनायें तथा घर परिवार के साथ साथ अपने देश का भी नाम रौशन करें। समाजसेवियों ने साथी फाउंडेशन की पुरी टीम को सम्मानित किया और शुभ कामनाएं दी।









कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से ऑल इंडिया उलमा बोर्ड झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रभारी हाजी ज़मीर आरिफ, साथी फाउंडेशन के संस्थापक सह सचिव इरफान आलम, इशरत परवीन, अनवर आलम आदि की सराहनीय भूमिका रही।