चंपारण की खबर::
-वर्षों बाद हुआ कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर बदलाव, गप्पू राय बने नये अध्यक्ष, बधाइयों का तांता
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
एक लंबे अर्से या कहें वर्षों बाद पूर्वी चंपारण जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बदलाव हुआ है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने नये पार्टी जिलाध्यक्ष पद पर ई., शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय को मनोनीत किया है। इस बात की आज जैसे जिले में खबर फैली तो कांग्रेस के बिहार में भी कर्नाटक की तरह अच्छे दिन आने की चर्चा सर्वत्र होने लगी। वहीं उधर कांग्रेस के नये जिलाध्यक्ष ई शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय के डाक बंगला स्थित आवास परिसर में सुबह से बधाई देने वाले शुभचिंतकों का तांता लग गया।
वहीं जिला कॉग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष बने ई0 श्री राय ने पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि मै आलाकमान, बिहार प्रदेश कॉग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जून खड़गे, सोनिया गॉधी जी, राहुल गॉधी, प्रियंका गॉधी वाड्रा जी, केसी वेणु गोपाल, बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, सह प्रभारी अजय कपूर के प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करता हूं।
उन्होंने मुझे इस योग्य समझा कि जिला कॉग्रेस की जिम्मेदारी संभाल सकू और उनके उम्मीदों पर खरा उतरूं। उन्होंने कहा कि कॉग्रेस पार्टी पिछले 30-32 सालों से जिला एवं राज्य के सत्ता से बाहर है। पार्टी को मजबूत और धारदार बनाने के लिए बूथ स्तर, पंचातय स्तर, प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता और जो साथी जिला में काम करते हैं उनका सम्मान बढेगा। मै सबको अस्वस्त करता हूं कि बिना किसी भेद भाव के और सभी धर्म सम्प्रदाय के लोगों के साथ पार्टी का नेतृत्व करूंगा। जिसमें सबकी समुचित भागीदारी के साथ सहयोग की आवश्यकता है। कॉग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है, स्वाधीनता की पार्टी है। देश को आजादी दिलाने वाली पार्टी है और देश के लिए बलिदान देने वाली पार्टी है। इसलिए जिला वासियो से भी अनुरोध है कि पार्टी को मजबूत करने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। मौके पर उमर सैफलाह खां, मुमताज अहमद, जय शंकर पाण्डेय, राहुल शर्मा, ओसैदू रहमान खां, अरूण प्रकाश पाण्डेय, संजीव सिंह, पवन सिंह, मो0 ज्याउल हक, इफ्तेखार खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।