-भगवान सूर्य के बाद दूसरा साक्षात भगवान है डॉक्टर ही है – अजय निषाद
सम्वाददाता। मुजफ्फरपुर।
उक्त बातें आज शाम मुज़फ्फरपुर के होटल जे. के. रेजीडेंसी में मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल पूरा होने और सम्पर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत “चिकित्सको” के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान सांसद अजय निषाद ने कही, इस संवाद कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी में स्वीकृत मुज़फ्फरपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे उन्नत और उत्तम हो उस पर विस्तृत चर्चा की गई, कोविद के बाद इस तरह के आपदा की स्थिति से निपटने पर चर्चा की गई, मस्तिष्क ज्वर (चमकी) बीमारी पर बचाव औऱ उपाय पर भी चर्चा की गई।
इन सबके बाद शहर में लगे जाम और आम नागरिकों होने वाली असुविधा को कैसे दूर किया जाय इन विषयों पर भी काफी लंबी विस्तृत चर्चा की गई। इस कार्यक्रम का संयोजन भाजपा नेता डॉ. अशोक शर्मा जी ने किया एवं इसकी अध्यक्षता डॉ. जे.के. ठाकुर इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से, डॉ. सी.बी. कुमार, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. आर. के. टंडन, डॉ. संजय कुमार, डॉ. सुनील शाही, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. अरुण शाह, डॉ. विभा वर्मा, डॉ. बी.एल.सिंघानिया, डॉ. उपेन्द्र प्रसाद, डॉ. भारतेन्दु कुमार सहित अन्य गण्यमान चिकित्सक उपस्थित हुए।