-बन्दरा में 5 जांच केंद्र संचालकों के खिलाफ हुई प्राथमिकी
बन्दरा। दीपक।
सरकार के गार्ड लाइन तथा डीएम के सख्ती के आलोक में बन्दरा प्रखंड में छापेमारी दल द्वारा शील की गई विभिन्न जांच केंद्रों के संचालकों के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी की कार्यवाई की गई है। यह प्राथमिकी प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नौशाद अहमद के द्वारा कराई गई है।
डॉ. नौशाद अहमद ने बताया कि जांच के दौरान पाई गई गड़बड़ियों के खिलाफ प्रखंड क्षेत्र के 5 संचालकों के खिलाफ पियर थाना तथा हत्था ओपी में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी की कार्यवाई की गई है।