-राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में बन्दरा के दो ग्रामीण बच्चों को मिली सफलता
बंदरा।दीपक।
राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2022में बुनियादी विद्यालय घोसरामा के पूर्ववर्ती छात्र अनिकेत कुमार को 28वां एवं सोनम भारती को 32वां रैंक मिला है। विद्यालय के एचएम चंदन कुमार ने बताया कि यह परीक्षा प्रति वर्ष राष्ट्रीय शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना द्वारा आयोजित की जाती है। इस वर्ष यह परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी। राष्टीय आय –सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा आठवीं के छात्र छात्रा देते हैं।
परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 12वीं तक की शिक्षा के लिए चार वर्षों तक प्रति महीना एक हजार रुपए की राशि छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती है। उन्होंने बताया कि 25 मई को प्रकाशित रिजल्ट में अनिकेत कुमार को 28वां एवं सोनम भारती को 32वां स्थान प्राप्त हुआ है। घोसरामा निवासी अनिकेत कुमार के पिता अनिल ठाकुर बढई का काम करते हैं,जबकि इसी गांव के सोनम भारती के पिता शंकर राम शिक्षक है। वर्तमान में दोनों बच्चे पियर हाई स्कूल में नवमी कक्षा के छात्र हैं। दोनो बच्चे के सफलता में उनका और शिक्षक सुरजीत कुमार का सहयोग रहा है। बच्चों के इस परीक्षा में सफलता मिलने पर शिक्षकों ने बधाई देते हुए इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।बच्चों के इस रिजल्ट पर शिक्षक वर्ग काफी उत्साहित हैं।