
तारापुर।संजय।

शुक्रवार की संध्या में प्रखंड के धनपुरा गांव में छठ घाट के समीप बैद्यनाथ धर्मशाला परिसर में सात घोड़े पर विराजमान भगवान भास्कर के प्रतिमा का अनावरण बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधान परिषद सदस्य सम्राट चौधरी ने छठ पूजा समारोह समिति घनपुरा के पदाधिकारियों व सदस्यों के देखरेख में किया।

प्रतिमा अनावरण मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं व ग्रामीणों को संबोधित कर चंद शब्दों में मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हमें आपसी सौहार्द,भाई चारा व स्वच्छता को अपनाने का जहां सीख देती है वहीं यह पर्व हमें यह भी सीख देती है कि संकट के समय नहीं घबराना चाहिए क्योंकि जिसका अस्त होता है उसका उदय भी होता है।










तभी हम पहले अस्तलाचल (डूबते सूर्य) भगवान सूर्य को फिर दुसरे दिन उदितनारायण सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर सुख,समृद्धि की कामना करते हैं. इन्होंने क्षेत्र में सुख समृद्धि बनी रहे की कामना भगवान सूर्य के प्रतिमा के आगे प्रणाम कर किया.मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष भूषण प्रसाद सिंह,सचिव इन्द्रदेव सिंह,तारापुर के विधायक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम सिंह,पूर्व मुखिया योगेन्द्र मंडल सहित दर्जनों समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।