
*तारापुर में फाईवर लगाने का कार्य युद्व स्तर पर जारी

तारापुर।संजय।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा हर धर फाईबर के तहत प्रत्येक गांव को बनाया जायेगा डिजिटल .इसी को लेकर सीएससी के द्वारा प्रत्येक गांव में फाईबर के तार बिछाये जाने का कार्य लगभग समाप्त हो चुका हैं . इसकी दुसरी कडी में अब सीएससी के भीएलई के द्वारा प्रत्येक गांव में सरकारी स्कूल ,आंगनबाडी केन्द्र ,जीविका दीदी ,आशा आदि के केन्द्र पर पांच पांच इंटरनेट के कनेक्सन देकर उसे लाईव करना हैं.

इसी कडी में सीएससी मुंगेर के जिला प्रबंधक प्रवीण कुमार एवं सतीष विश्वकर्मा के नेतृत्व में चैम्पियन भीएलई अभिषेक कुमार के द्वारा तारापुर के मोहनगंज आंगनबाडी केन्द्र ,केनरा बैंक तारापुर एवं तारापुर थाना सहित कुल चार सेन्टर पर इंटरनेट की सुविधा आरंभ कर दी गयी हैं।जिसे पुरे एक वर्ष तक फ्री में इंटरनेट की सुविधा दी जायेगी।











यह योजना अभी ट्रायल के रुप में किया जा रहा हैं इसके पश्चात द्वितीय किस्त में आम नागरिको को भी कनेक्सन बहुत ही कम लागत पर उपलब्ध कराया जायेगा ताकि आम लोग डिजिटल सेवा से जुडकर कार्य करे और धंटो के कार्य को मिनटो में समाप्त कर सके . इस मौके पर भीएलई सुमित कुमार,अमित कुमार,संजय कुमार,रवि कुमार मुख्य रुप से साथ साथ थे .