
संवाददाता । शेखपुरा ।

शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के खांडपर मुहल्ले के समीप मनचले युवक की धुनाई करने बाली निकिता को एसपी दयाशंकर ने प्रोत्साहित किया बताते चले कि पिछले कुछ दिन पहले निकिता ने एक युवक की पिटाई की थी युवक के द्वारा छेड़खानी करने की घटना को अंजाम दिया गया था जिसे निकिता ने बखूबी बहादुरी के साथ निपटाया और अपने अदम्य साहस का परिचय दिया।
इस लिए शेखपुरा पुलिस प्रसासन के द्वारा निकिता को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही एसपी दयाशंकर ने निकिता के साहस को सराहा बताते चले कि निकिता टेकवांडो की एक अच्छी खिलाड़ी है ।