
*मैडल व ट्रॉफी देकर छात्रों को दी गई विदाई।

संवाददाता।नौतन।
मैट्रिक की परीक्षा मे अच्छे अंको से पास करने वाले छात्र छात्राओं को संस्था द्वारा गुरूवार को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । सुपर थर्टी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के संचालक रजनीश कुमार ने बताया की यह संस्था गरीब छात्रों के लिए हर तरह से मदद करता है।

कमजोर छात्र छात्राओं को विशेष रूप से परीक्षा के लिए कम समय मे तैयारी कराई जाती है। शिक्षक अनील अनुराग ने छात्रों को सम्मानित करते ग्रामीण क्षेत्रों में यह पहली संस्थान है जहा से पढे छात्रों ने अपने पुरे प्रखंड का नाम रौशन किया है।











सम्मानित हुये छात्रों मे विकेश कुमार 91%,मोहित कुमार 89,4%,रुपेश कुमार 88,4%,संदीप कुमार 86,6%,कृष कुमार 83,4%सहित संजित कुमार 397अंक,नितिश कुमार 396 अंक,रबिना कुमारी, 392अंक,तथा अंगिता कुमारी 388 अंक सहित अन्य छात्रों का नाम शामिल है।मौके पर संस्था के दर्जनो छात्र व छात्राऐ मौजूद रहे।